देश मे लॉकडाउन के चलते पलिस अपनी रोज मर्रा वाली ड्यूटी के साथ ही साथ मित्र पुलिसिंग में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है,हम बात कर रहे है उत्तर प्रदेश पुलिस के गौख,जनलोकप्रिय,ईमानदारएनकाउंर स्पेशलिस्ट,अच्छी पुलिसिंग के लिए जाने-जाने वाले,पी?तों के दिलो में ध?कने वाले व अपराधियों के दिमाक में खटकने वाले,प्रयागराज की पवित्र धरती में तैनाती के दौरान देश व दुनिया मे आस्था का प्रमुख केन्द्र कहे जाने वाले महाकुभ मेले का सफल आयोजन करवा चुके,समाज के महाकुभ मेले का सफल अंतिम पायदान में ख? हर गरीब व्यक्ति को निवाला देने वाले,कानपुर जैसे महत्वपूर्ण रेंज की धरती में तैनाती चर्चित युवा आईजी श्री.मोहित अग्रवाल[इक्का-] जी की जिन्होंने जनपद कानपुर महानगर में स?क किनारे रह-रहेगरीबो, मजदूरो, बेसहारा, असहाय, रिक्शा चालकों,जरूरतमंद लोगों को खाने के लंच पैकेट व राशन सामग्री उपलब्ध करवाकर मानवता की जीती जागती मिसाल पेश की है, आईजी श्री.मोहित अग्रवाल जी के अंदर अच्छी पुलिसिंग के साथ ही साथ इंसानियत भी देखने को मिल रही है,इसी क्रम में जनपद अच्छी पुलिसिंग के साथ ही क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश कुमार व उपजिलाधिकारी राशिद अली के कार्य को लोगों ने बताया सराहनीय जनपद के तहत तहसील बिधूना के क्षेत्राधिकारी मुकेश कुमार उपजिलाधिकारी राशिद अली ने कोयरोना को देखते हुए गरीबों को लाकडाउन के कारण कोई दिक्कत न हो और लोग भूखे प्यासे न रहे इसके चलते थानों एव तहसील नगर पचायतो मै खाना बनवाने के सख्त आदेश दिए और इसका असर भी लोगों को दिखाई दिया है द दिनो से बराबर इन जगहों पर खाना बितरित किया जा रहा है और क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश कुमार उपजिलाधिकारी राशिद अली की गरीबों तथा समाज सेवियो ने आज पूरे क्षैत्र मै तारीफ करते हुए कहा कि ये बहुत ही सराहनीय कदम उठाया है और इसके लिए उनकी जितनी भी तारीफ की जावे वो कम है।
सड़क पर उतर आईजी मोहित अग्रवाल ने गरीबो को बांटा लंच पैकेट,लोगो ने कहा खाकी में भगवान